ICC Champions Trophy 2025 (Indian team)
इंडियन टीम शामिल प्लेयर:- वन डे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाले 11 खिलाड़ियों को मौका दिया गया, लेकिन चार खिलाड़ी नए शामिल किए गए :- रोहित शर्मा, शुभमन गिल ,यशस्वी जयसवाल ,विराट कोहली, श्रेयअय्यर ,केएल राहुल ,ऋषभ पंत (क्रिकेट कीपर ),हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा (ऑल राउंडर),अक्षर पटेल (ऑलराउंडर),वाशिंगटन सुंदर ,कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह ,अर्शदीप सिंह (गेंदबाज) मोहम्मद शमी (गेंदबाज)।
चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल सभी टीम :-
Group A - पाकिस्तान,बांग्लादेश,इंडिया, न्यूजीलैंड
Group B - अफगानिस्तान,ऑस्ट्रेलिया,इंग्लैंड,साउथ अफ्रीका
सेमी फाइनल -1. 4 मार्च पाकिस्तान और यूएई
सेमी फाइनल- 2. 5 मार्च पाकिस्तान
फाइनल - 9 मार्च लाहौर और यूएई
यदि इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचती है तो 5 मार्च को गेम पाकिस्तान में न होकर दुबई में होंगे।
भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
दूसरा मुकाबला पाकिस्तान की टीम से 23 फरवरी को होगा।
और तीसरा मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ होगा।
आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के बारे मे :- ICC चैंपियन ट्रॉफी की शुरुआत 28 अक्टूबर 1998 को बांग्लादेश में व्हील्स इंटरनेशनल कप के नाम से शुरू हुई इसमें जो टीम में शामिल हुई थी। इसका विजेता साउथ अफ्रीका था। सन 2000 में इसे नॉकआउट टूर्नामेंट के नाम से खेला गया इसका विजेता न्यूजीलैंड का था।
2002 में इसका नाम चैंपियंस ट्रॉफी रखा गया और 2006 प्रत्येक 2 साल पर यह टूर्नामेंट होता था।
लेकिन सन 2009 के बाद यह प्रत्येक 4 साल पर होता है।
इस टूर्नामेंट की डिफेंडर टीम हमेशा से ही पाकिस्तान रही है।
पिछली बार 2013 में इंग्लैंड को पांच रन से हराकर भारतीय टूर्नामेंट का चैंपियन बना था।

टिप्पणियाँ