डीपसीक ने AI की दुनिया में कैसे मचाया तहलका, क्या है इसमें खास?
चीन का AI मॉडल deep sick चीन के स्टार्टअप डिपशिक ने AI मॉडल लॉन्च किया USA का मार्केट 3% गिरा और USA की दिग्गज कंपनी एनवीडीया के शेयर एक दिन में 17% से अधिक नीचे आ गयें।अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन को सेमीकंडक्टर निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया और कंपनियों से कहा कि लोगों को चीनी एआई मॉडल से सावधान रहना चाहिए। चीनी एआई मॉडल अमेरिका के एआई मॉडल से बेहद सस्ता है यह पूरी तरह फ्री और ओपन सोर्स एआई मॉडल है। चीनी मॉडल कम लागत में तैयार हुआ है जबकि अमेरिका की एनवीडीया माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी कंपनियों ने बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट करके एआई मॉडल तैयार किये थे। कुछ रिपोर्टर्स ने दावा किया है कि चीन ने केवल 48.45 करोड रुपए में अपना एआई मॉडल तैयार किया है। जो अन्य अमेरिकी एआई मॉडलों से बहुत ज्यादा सस्ता है। चीन के Al मॉडल ने एप स्टोर पर chatgpt को पछाड़ा चीन के डिपशिक एआई कोडिंग और मैथ्स जैसे जटिल टास्क में बेहद सटीक नतीजे दे रहा है । अमेरिका और यूके में एप्पल स्टोर पर डाउनलोडिंग के मामले में यह पहले पोजीशन पर है इसने दोनों जगहopenAI के chatgpt को पछाड़ दिया है । ...